Rajasthan Patwari recruitment Exam 2011 Answer key and solved paper RPSC

पटवार परीक्षा -2011
(25/09/2011 को आयोजित)
(स्मृति पर आधारित प्रश्न)
निम्नलिखित प्रश्न उक्त परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की स्मृतिके आधार पर तैयार कर उनके संभावित उत्तर के साथ इसलिए दिए गए हैं, ताकि अन्य परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन मिल सके। यहां सभी प्रश्न पत्रों के प्रश्न मिश्रित हैं। उत्तर प्रश्नोंके ठीक सामने हैं और अगर उनमें कोई त्रुटि या विरोधाभास आपको नजर आता है, तो कृपया टिप्पणी के माध्यम से अवगत कराएं, जिससे उनमें सुधार किया जा सके। अगर आप इस परीक्षा में बैठे हैं तो कृपया यहां क्लिक कर टिप्पणी के माध्यम से अन्य प्रश्नों की जानकारी दें।
तेलंगाना मुद्दा किस राज्य से संबंधित है?- आंध्रप्रदेश
संसद के दोनों सदनों को कौन आहूत करता है?- राष्ट्रपति
किस देश ने भारत को यूरेनियम के लिए इनकार किया?- ऑस्ट्रेलिया
राणा प्रताप बांध कहां है? रावतभाटा
कौनसा नृत्य राजस्थान से संबंधित नहीं है?- गरबा
इंदिरा गांधी नहर के प्रणेता कौन है?- कंवर सैन
लोकसभा व राज्यसभा में से उच्च सदन कौनसा है? - राज्यसभा
आदिवासियों में कटकी वस्त्र कौन पहनता है? -अविवाहित महिलाएं
राजस्थान की चित्रमूल शैली कौनसी है?
पूर्वी राजस्थान किस तरह का क्षेत्र है?- उप आर्द्र
मिर्च उत्पादन में राज्य का कौनसा राज्य शीर्ष पर है?
राजस्थान का कौनसा संगीतकार है, जिसके बारे में कहा जाता था कि उसकी राग से पत्थर भी पिघल जाते हैं?
जैसलमेर स्थित पटवों की हवेली किस बात के लिए विख्यात है?- पत्थर और जालीदार कटाई
राजस्थानी में रामायण किसने लिखी?
आंख दिखाना का अर्थ है- विरोध करना
आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ है-दोहरा लाभ
1919 अधिनियम किससे संबंधित है?- राज्यों में द्वैध शासन
एक्स का एक्स परसेंट 49 है। एक्स का मान होगा- 70
एक समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 72वर्गसेमी है। इसकी ऊंचाई आधार से दोगुनी है। - आधार- 6 सेमी, ऊंचाई -12सेमी
प्रतिष्ठा में कौनसा उपसर्ग है- प्रति
संस्कार में कौनसा उपसर्ग है- सम
कलंक में इत प्रत्यय लगेगा तो कौनसा शब्द बनेगा- कलंकित
जोधपुर के संस्थापक कौन है?- राव जोधा
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन हैं?- दीपेंद्र सिंह शेखावत
ऐसा राजपूत शासक जिसने किसी मुगल शासक से युद्ध नहीं लड़ा- अमर सिंह
रानी पद्मिनी किसकी बेटी थी? - राजा गंधर्वसेन
बणी ठणी किसकी कविता है?- सामंत सिंह नागरी दास
ढोला मारू के रचयिता?- कुशललाभ
छावनी बोर्ड कहां स्थित है?
राजप्रमुख का पद कब समाप्त कर दिया गया?
राष्ट्रीय धरोहर पशु कौन है?
अमरीकी राष्ट्रपति भारत कब आए थे?
कर्क रेखा राज्य के किस जिले से गुजरती है?
न्यूक्लियर इकाई का मुख्य केंद्र होगा?
मेट्रो परियोजना कब से शुरू हुई?
तंबाकू का उत्पादन सर्वाधिक कहां होता है?
हिन्दी शब्द किस भाषा का है?
फोलारी कहां पहनी जाती है?
जून में सूर्य लम्बवत कहां अधिक चमकता है?
राजस्थान में संसदीय सचिव का नया पद कौनसी विधानसभा के कार्यकाल में बनाया गया?
ग्रांट का हिन्दी में नाम? - अनुदान
ह्यूंडई कार किस कंट्री की है?-
हाल ही भारत ने किस देश से प्रत्यर्पण संधि की है?
राजस्थान में जेल सुधार समिति का नाम?
एक व्यक्ति के पास कुछ गायें हैं और कुछ मुर्गियां। कुल सिर ४८ हैं और टांगे १४६. तो मुर्गियां कितनी हैं?
वेस्ट गेस आधारित प्लांट कहां खोला जा रहा है?
राजस्थान में मीठे पानी की झील कौनसीहै?
राजस्थान में सबसे बड़ा जिला कौनसा है?
राजस्थान का लोकप्रिय नृत्य कौनसा है?
अकबर के दरबार के नवरत्नों में से राजस्थान का कौनसा कवि था?
समग्र आवास योजना कहां से शुरू की जा रही है?
मुख्य सचिव को कौन नियुक्त करता है?
खाटू श्याम मंदिर कहां है?
हिन्दी लिपि को देवनागरी में मान्यता कब मिली?
उड़न गिलहरी कहां पाई जाती है? - सीतामाता अभयारण्य
राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?- ३४२२३९ वर्ग किमी
बाड़ोली छतरी का निर्माता- प्रताप
ख्वाजा साहब के गुरु कौन थे?
अलवर के प्रधानमंत्री कौन थे?- शोभाराम
मेवाड़ टेक्सटाइल मिल?- भीलवाड़ा
भैंसों का प्रजनन केंद्र कहां है?- वल्लभनगर, उदयपुर
मरुस्थल का जहाज है?- ऊंट
स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें थीं?-१९
गरासिया जाति का कौनसा नृत्य होता है, जिसमें वाद्य यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाता है?- वालर नृत्य
आजादी के बाद हिन्दी भाषा को मान्यताकब मिली?
१ से ५० तक प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है? उत्तर में संशोधन अथवा अन्य प्रश्न जोड़ने के लिए

No comments :