RPSC SECOND(IInd) GRADE TEACHER EXAM 2011 DATE and ADMIT CARD answer key

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड की परीक्षाएं 27 नवंबर से आरंभ होंगी। सबसे पहले 27 नवंबर को सामान्य ज्ञान की परीक्षाहोगी। इस बार सभी विषयों में सामान्य ज्ञान का एक ही पर्चा होने के कारण यह बड़ी परीक्षा होगी। इसके बाद विषयवार परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को सुबह की पारी में सामाजिक विज्ञान , दोपहर की पारी में विज्ञान, 29 नवंबर को सुबह की पारी में हिंदी, दोपहर की पारी में गणित, 30 नवंबर को सुबह की पारीमें अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रहीहै। सुबह की पारी 10 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दोपहर की पारी दोपहर 2 बजे से शाम साढ़ेचार बजे तक चलेगी।
कॉलेज व्याख्याता परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कीजाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। सभी परीक्षाओं के रोल नंबर व प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
अभ्यर्थी अपने आवेदन क्रमांक या मोबाइल नंबर के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी को अपनेप्रवेश पत्र के साथ कोई फोटो युक्त पहचान पत्र भीसाथ लाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ पधारेँ

No comments :